अपने गांव की आवास लिस्ट कैसे देखें

अपने गांव की आवास लिस्ट कैसे देखें – आज के इस आर्टिकल में हम आपको आवास योजना की लिस्ट देखने का तरीका बतायेगे. पीएम आवास योजना हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी है जिसके तहत गरीब व जरुरतमंद लोगो को अपना खुद का घर बनाने के लिए पैसे देती है जिससे वो अपने सपनो का घर बना सके तो चलिए हम इस योजना की लिस्ट देखने का तरीका जाने

इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही लोगो को मिलता है जिनका आवास लिस्ट में नाम होता है लेकिन बहुत से लोगो को लिस्ट देखने का तरीका नहीं पता जिससे वो अपनी राशि नहीं प्राप्त कर पाते. सरकार कुछ समय के अंतराल पर नई लिस्ट जारी करती है जिसमे सभी पात्र लोगो के नाम होते है तो चलिए हम आपको अपने गांव का आवास लिस्ट कैसे देखें जानते है।

अपने गांव का आवास लिस्ट कैसे देखें ?

  • पहले आपको ाववास योजना की वेबसाइट पर जाना है – Click Here
  • इसके बाद ऊपर कुछ ओप्तिओंस आ जायेगे वह आपको stackholders के अंतर्गत IAY PMAYG Beneficiary वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा यह आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालने को बोला जायेगा उसके साइड में आपको Advanced Search पर जाना है।
  • यह आपको अपना राज्य , जिला , ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करना है और सर्च पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे आपके गांव की लिस्ट ओपन हो जाएगी यह आपको जिनके नाम आवास लिस्ट में है वो आ जायेगे इसके अलावा उनकी किश्त की पैसे आये है या नहीं ये जानकारी भी मिल जाएगी
  • आवास की और जानकारी के लिए आप बेनीसिफिएरी नंबर पर क्लिक कर सकते है जिसके बाद और जानकारी आ जाएगी

मोबाइल से आवास लिस्ट कैसे देखे –

सबसे पहले नीचे लिंक से साइट पर जाये अब सभी बॉक्स में अपना राज्य , जिला और गांव चुने इसके बाद सर्च पर क्लिक करेंगे तो आवास योजना की लिस्ट आपके मोबाइल में आ जाएगी इसके अलावा आप प्ले सोत्रे से आवास योजना की अप्प इनस्टॉल कर सकते है जिसमे लिस्ट देखना और भी आसान होता है

सारांश -:

तो आज की इस पोस्ट में हमने आवास योजना की लिस्ट देखने का तरीका जान लिया है इसके अलावा मोबाइल से आवास की लिस्ट कैसे देखें इसका जवाब भी दे दिया है।

आवास योजना में कितना पैसा मिलेगा ?

ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को 120000 दिया जाता है

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात कब की गयी थी?

 25 जून 2015 को

Leave a Comment